नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही आपको बुलडोजर और हथौड़े चलते हुए दिखेंगे। जी हां, राजधानी के इस सबसे बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशन को तोड़ा जाएगा। इस स्टेशन को क्यों तोड़ा जा रहा है, कब से टूटेगा और यहां से चलने वाली रेलगाड़ियों का क्या होगा, इस पूरे प्लान को समझ लीजिए। कब और क्यों टूटेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अगले साल मार्च में इसके एक हिस्से को तोड़ा जाएगा। इस काम का टेंडर लेने वाली कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2023 के बजट में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की घोषणा की थी। इस वर्ष पुनर्विकास के लिए टेंडर जारी हो गया है। जल्द ही स्टेशन का एक हिस्सा कंपनी को सौंपा जाएगा और वह मार्च से इस पर पुनर्विकास कार्य शुरू करेगी।सबसे पहले प्लैटफॉर्म एक से 5 तक टूट...