अररिया, सितम्बर 9 -- समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आत्मा शासी परिषद् की बैठक आयोजित अररिया, वरीय संवाददाता समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को अनिल कुमार की अध्यक्षता में आत्मा शासी परिषद् की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय 2025-26 में प्राप्त लक्ष्य पर तैयार किए गए कार्य योजना पर चर्चा के बाद संपुष्टि की कार्यवाही की गई। बैठक में डीएम ने किसानों के प्रशिक्षण/परिभ्रमण पर कई सुझाव दिए गए और निदेश दिया गया कि कृषकों का प्रशिक्षण और परिभ्रमण राज्य के बाहर और राज्य के अंदर नए विषयों पर कराया जाये। इससे कृषक नई तकनीक सिख कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे, और किसान मेला में आस-पास के जिलों से नवाचार कार्य कर रहे किसानों को भी स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित करें। ताकि जिले के कृषक भी उसे अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सके। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अररिया, उ...