मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। दिल्ली तक का सफर अब नई एसी बसों में कर सकेंगे। जिले को 10 नई एसी बसें मिल गईं हैं। इनकी बुकिंग 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। दिल्ली रूट पर मुरादाबाद बस अड्डे से 10 एसी बसें संचालित होती हैं। पुरानी बसों की जगह नई एसी बसें आ चुकी हैं। इन्हें चलाने की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं। इन बसों में यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग 21 दिसंबर से किया जा सकेगा। मुरादाबाद बस अड्डा इंचार्ज किरण पाल सिंह ने बताया कि बसों का किराया निर्धारित किया जाना है। जल्द ही टिकट की बुकिंग करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...