पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अब लौटती मानसून कमजोर हो गया है। मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगा है हालांकि रविवार को दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई जिसको लेकर आद्रता बढ़ी हुई रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब आसमान में सिर्फ बादल दिखेंगे वर्षा नहीं के बराबर होगी। इस प्रकार आलू के किसानों को अब खेती करने की आशा जग गई है। खेतों में लगी जो धन फूल पर है उसमें भी अब फायदा होगा। इधर रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि बूंदाबांदी के कारण वर्षा का परिमाण महज 0.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया। सुबह की आद्रता 78 प्रतिशत और शाम की आद्रता 87 प्रतिशत रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...