प्रयागराज, अगस्त 30 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत 2023 में विज्ञापित 14 प्रकार के प्रशिक्षक के 46 पदों पर भर्ती की परीक्षा दो दिन कराने का निर्णय लिया है। 28 जनवरी को जारी कैलेंडर में आयोग ने 21 सितंबर को परीक्षा तिथि घोषित की थी। अब यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को सुबह नौ से 11:30 और 2:30 से पांच बजे की दो पालियों में कराने का निर्णय लिया गया है। 21 सितंबर को खादी, कंबल, अखाद्य तेल एवं साबुन, माचिस एवं अगरबत्ती, लोहारी/बढ़ईगिरी, चर्म की परीक्षा में प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य हिन्दी के 25 व मुख्य विषय के 100 जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में सामान्य अध्ययन के 25 और मुख्य विषय के 100 प्रश्न होंगे। 22 सितंबर को बांस और बेंत, मधुमक्खी पालन, कुम्हारी, हस्तनिर्मित कागज, खाद्य संरक्षण, रेशा, ग्रामीण त...