मेरठ, अक्टूबर 11 -- मुंडाली। आड़ गांव से बच्चों सहित लापता चल रहे दंपति के खिलाफ ग्रामीण में आक्रोश पनप रहा है। आए दिन कोई न कोई ग्रामीण एसएसपी से शिकायत कर अपनी रकम वापस करने की मांग कर रहा है। शुक्रवार को दो ग्रामीणों ने एसएसपी से शिकायत की है। वहीं, पुलिस की चार सदस्यीय टीम दंपति की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव आड़ निवासी अमन अपनी पत्नी और पुत्र-पुत्री सहित 16 सितंबर से लापता है। अमन के भाई किरन ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी है। अभी अमन का कोई सुराग नहीं लगा है। इस प्रकरण में आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। सोमवार को गांव के ही मुबारिक ने अमन के खिलाफ तहरीर देकर कमेटी के 13 लाख 55 हजार रुपये लेकर भागने की बात कहते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी थी। वहीं, शुक्रवार को गांव निवासी गुलफाम और मु...