प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों के आरक्षित चार्ट को लेकर चल रहे ट्रायल के बाद बुधवार को रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने को लेकर एक नया आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत अब प्रयागराज एक्सप्रेस(12417) का आरक्षित चार्ट शाम की जगह दोपहर 2:10 बजे तैयार हो जाएगा। इसी तरह नई दिल्ली वंदेभारत(22415) का चार्ट अब एक दिन पहले रात में ही तैयार हो जाएगा। पहले यह चार्ट चार घंटे पहले बनता था और यह आठ घंटे पहले बनेगा। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और उनके यात्रा के लिए अन्य विकल्प तलाशना आसान हो जाएगा। इससे पूर्व रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस का 24 घंटे पहले आरक्षित टिकट का चार्ट तैयार कर ट्रायल किया था। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और सीआरआईएस को यह आदेश जारी किया गया है। नए नियम के तहत अब सुबह पांच बजे से द...