नई दिल्ली, मई 2 -- Apple के CEO टिम कुक ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आने वाले समय में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत में बने होंगे। कुक ने बताया कि एप्पल अब धीरे-धीरे चीन से अपनी प्रोडक्शन यूनिट हटा रही है और भारत को नया मैन्युफैक्चरिंग हब बना रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ (आयात शुल्क) से जुड़ा टकराव है। Apple के CEO टिम कुक ने यह भी बताया कि अमेरिका के बाहर बिकने वाले ज़्यादातर Apple प्रोडक्ट्स अब भी चीन में ही बनाए जाएंगे। फिलहाल, अमेरिका में चीन से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 145% तक की भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लग रही है, और अमेरिका-चीन के बीच बातचीत फिलहाल ठप पड़ी है। क्यों हो रहा है iPhone का प्रोडक्शन भारत में? अब तक iPhone का ज्यादातर निर्माण चीन में होता था, लेकिन अमेरिका द...