नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ 2,385 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट, संशोधन किट और संबंधित उपकरण खरीदे जाएंगे। यह अनुबंध रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा और मेक इन इंडिया मुहिम को नई पहचान देगा। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि यह अनुबंध भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु के साथ किया गया है। यह खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के तहत की जायेगी। इस अनुबंध पर सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह अत्याधुनिक EW सूट प्रतिकूल वातावरण में हेलीकॉप्टरों की परि...