मिर्जापुर, जनवरी 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सीजीएम अब्दुल वासित ने जिले के अतरैला राजा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की चोरी के मामले के बाद देश भर के टोल प्लाजा के साफ्टवेयर की जांच कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार 24 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को पत्र भेज कर 25 जनवरी से यह जांच कर शीघ्र रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस गोरख धंधे में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बीते 22 जनवरी को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने वाराणसी-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के अतरैला राजा स्थित टोल प्लाजा पर छापेमारी कर तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। टोल के इन कर्मचारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साफ्टवेयर के अलावा एक अलग...