देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनता की समस्याओं को प्रभावी, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से सुनने तथा उनका त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पीली पर्ची (टोकन प्रणाली) के तहत जनसुनवाई की व्यवस्था का शुभारंभ किया है। अब जिले के सभी थानों, सीओ कार्यालय, एएसपी व एसपी कार्यालय आने वाले फरियादियों को निर्धारित संख्या में पीली पर्ची दी जा रही है। फरियादियों को त्वरित निस्तारण के लिए जनता दर्शन का आयोजन होता है और सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक अपने कार्यालय में बैठते हैं। एसपी से लेकर अन्य अधिकारी लोगों की समस्याओं को हर दिन सुनते हैं और उसका निस्तारण करते हैं। पुलिस के थानों, सीओ कार्यालय, एसपी कार्यालय आने वाले जन शिकायतों के लिए पीली पर्ची दी जाएगी और उनका समयबद्ध तरीके से...