उरई, मई 18 -- उरई, संवाददाता। झांसी के रेलवे एसपी विपुल श्रीवास्तव ने जीआरपी थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विवेचनाओं के निस्तारण के साथ टे्रनों व रेलवे स्टेशन पर क्राइम कंट्रोल के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जीआरपी थाने के पास हवालात बनना प्रस्तावित है। डीआरएम से बात कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इधर, हवालात बनने से थानेदार से लेकर मुंशी व सिपाहियों की वर्षों पुरानी परेशानी दूर हो जाएंगी। शनिवार सुबह दस बजे रेलवे एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पहुंच गए। अचानक अधिकारी को देख हड़कंप मच गया। थाने में आने के बाद इधर उधर घूम रहे सिपाही मौके पर पहुंचे। एसपी ने थाने को बारीकी से देखा। अपराध रजिस्टर पर नजर डाली। विवेचनाओं को प्रगति को देखा और जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के नि...