भभुआ, जुलाई 29 -- चतुर्मुखी महामंडलेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के लिए अब नहीं हो रही दिक्कत मां मुंडेश्वरी न्यास समिति की तांडुल प्रसाद दुकान से गंगाजल खरीद रहे श्रद्धालु (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम परिसर में श्रावणी मेला चल रहा है। हजारों शिव भक्त रोजाना मंदिर के गर्भगृह में स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवरियों का जत्था भी आ रहा है। वह जमानियां, बक्सर, बनारस से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। जो भक्त गंगाजल लाने के लिए दूर नहीं जा सकते, उनके लिए मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति ने धाम परिसर में ही गंगाजल का प्रबंध किया है। इसके लिए भक्तों को 5 रुपया भुगतान करना पड़ेगा। समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तांडुल प्रसाद बिक्री केंद्र पर गंगाजल बेचने का इंतजार किया गया है। पांच...