देहरादून, सितम्बर 13 -- रेल कर्मचारियों को अब प्री मेडिकल एग्जामिनेशन (पीएमई) के लिए मुरादाबाद नहीं जाने पड़ेगा। रेलवे ने यह सुविधा देहरादून के अस्पताल में शुरू कर दी है। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष नरेश गुरुंग ने बताया कि रेल कर्मचारियों को समय पर पीएमई करवाना होता है। इसका बकायदा प्रमाण पत्र जारी होता है। अब तक इसके लिए मुरादाबाद जाना पड़ता था, लेकिन अब यूनियन के संघर्ष स्वरूप यह सुविधा देहरादून में ही हो गई है। इसकी शुरुआत हो गई है। शनिवार को कर्मचारियों ने पीएमई टेस्ट करवाकर प्रमाण पत्र बनाए हैं। इस मौके पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...