नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- दिल्ली की विश्व विख्यात 'लव-कुश रामलीला' अब प्रसार भारती के OTT प्लेटफार्म 'वेव्स' (WAVES) पर लाइव देखी जा सकती है। लाल किला परिसर में आयोजित इस रामलीला को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इस साल प्रसार भारती ने खास व्यवस्था की है। प्रसार भारती के अनुसार वेव्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर या IOS स्टोर से टीवी या मोबाइल पर निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इस दौरान ऐप के लाइव सेक्शन में जाकर प्रतिदिन शाम 7 बजे से रामलीला का लाइव आनंद लिया जा सकता है। यह रामलीला 3 अक्टूबर तक चलेगी और भरत मिलाप के साथ इसका समापन होगा। आपको बता दें कि विजयादशमी के मौके पर प्रधानमंत्री भी इस रामलीला में शामिल होते हैं। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्...