गंगापार, फरवरी 7 -- इन दिनों गेहूं में यूरिया खाद डालने के लिए किसानों को यूरिया खाद के लिए भारी फजीहत उठानी पड़ रही है।किसानों को फसल तैयार करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पहले जहां डीएपी खाद के लिए परेशान होना पड़ा था वहीं अब यूरिया के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा।पहले जहां दुकानों पर औने पौने दाम पर खाद मिल भी जाती थी।लेकिन वर्तमान समय में दुकान पर भी यूरिया खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं।क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर सीमित जहां यूरिया न मिलने पर किसान दुकानों से खाद खरीद रहे थे।किंतु महाकुम्भ के चलते गाडियों को संचालन बंद होने से दुकानों पर भी खाद उपलब्ध नही है। क्षेत्र के रोकड़ी, वीरपुर, बसही, डीहा, देहली भगेसर, पथरहिया, अकोढ़ा, करमा, करछना आदि साधन सहकारी समितियों पर पहले से ही यूरिया नहीं मिल रही थी।क...