कटिहार, नवम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में शिक्षा की जड़ें मजबूत करने और नौनिहालों को सीखने की दिशा में प्रेरित करने के लिए अनोखी पहल शुरू की गई है। अब स्कूल परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को शैक्षणिक किट उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों को शिक्षा से सहज और मनोरंजक तरीके से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों को "किताब" का रूप दिया जा रहा है, जहां अक्षर, अंक, फल, पशु-पक्षी और रंगों की रंगीन पेंटिंग की जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह पहल जिले में चल रहे करीब तीन सौ से अधिक स्कूल आधारित आंगनबाड़ी केंद्रों में लागू की जा रही है। इन केंद्रों को जल्द ही लर्निंग किट और शैक्षणिक चार्ट दिए जाएंगे, ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई की बुनियादी समझ विकसित कर सकें। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिले में कुल तीन ह...