मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में छात्र संवाद अब दीक्षांत समारोह के बाद आयोजित होगा। इसकी जानकारी प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर गेस्ट हाउस में मरम्मत का काम चल रहा है। इसलिए छात्र संवाद का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कहा कि विवि में दीक्षांत को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान छात्रों को परेशानी नहीं हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...