मेरठ, जुलाई 6 -- दुर्घटना में हाथ गंवाने वाले, लकवा या किसी दुर्घटना के चलते लिखने में अक्षम दिव्यांगों को मेरठ के स्टार्टअप नेक्टएरा इनोवर्स ने भविष्य में बड़ी उम्मीद जताई है। एमआईईटी के इन्क्यूबेशन फोरम से जुड़े इस स्टार्टअप के संस्थापक अवी सिंह ने दिव्यांगों के लिए ऐसी डिवाइस राइटबड़ी बनाई है जिसमें वह केवल बोलेंगे और लिखने का काम यह डिवाइस करेगी। राइटबड़ी उन्नत स्पीच-टू-टेक्स्ट डिवाइस है जो यूजर की आवाज़ को तुरंत टेक्स्ट में बदल देगी। यह डिवाइस बिना इंटरनेट के भी काम करेगी जिससे दूरदराज के इलाकों या परीक्षा केंद्रों पर इसका इस्तेमाल संभव हो सकेगा। इनके के लिए काम करेगी यह यह मशीन अवी सिंह के अनुसर देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो शारीरिक अक्षमता से स्वयं लिख नहीं पाते अथवा परीक्षा देने में अक्षम हैं। परीक्षा में ऐसे छात्रों को श्रुतिलेखक ...