मुंगेर, मई 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन के पूर्व दिव्यांग व बुजुर्ग महिला-पुरूष रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको प्लेटफार्म एक, दो और तीन जाने और वाहन स्टैंड तक आने के लिए सीढ़ियां नहीं चढ़नी और उतरनी पड़ेंगी। स्टेशन प्रशासन ने बुधवार को जमालपुर स्टेशन की थर्ड फुट ओवर ब्रिज से जुड़ा नया दो लिफ्ट चालू कर दिया। इस लिफ्ट का उदघाटन धरहरा निवासी मुरारी ठाकुर और सोनी देवी की पांच वर्षीय पुत्री अनन्या ठाकुर ने फीता काटकर किया। मौके पर एसएस संजय कुमार, सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता, इलेक्ट्रिकल के एसएसएई शशि कुमार, एसएम राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे। गौतरलब है कि बीते एक वर्ष से एस्केलेटर मशीन चालू है। ये मशीन जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक से सटे थर्ड एफओबी से जुड़ी है। वहीं वाहन स्टैंड से दिव्यांग व बुजुर्ग...