मुंगेर, जून 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मॉडल स्टेशन जमालपुर पर अब दिव्यांगों व बीमार रेल यात्रियों को ट्रेन की कोच और प्लेटफार्म पहुंचने में व्हील चेयर्स की कमी नहीं खलेगी। सोमवार को मुंगेर नागरिक सेवा मंच के पदाधिकारियों ने जमालपुर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार को 2 दिव्यांग व्हील चेयर्स सुपुर्द किया है। मौके पर मंच के अध्यक्ष संजय कुमार बब्लू ने बताया कि मंच सामाजिक और मनावीय सेवा के लिए समर्पित संस्थान है। बीते माह जमालपुर स्टेशन पर मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा रेल यात्रियों को शीतल बोतल बंद जल पिलाने का कार्य किया गया था। इस दौरान ही पता चला कि यहां व्हील चेयर्स की कमी के कारण दिव्यांगों व बीमार यात्रियों को प्लेटफार्म और ट्रेन की कोच तक पहुंचने में फजीहत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मंच कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा को बढ़ावा देने और रेल य...