मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- सरकार के द्वारा दिव्यांगजन छात्र छात्राओं के लिए अच्छी पहल की गई है। अब दिव्यांगजन छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट मिलेगा। जो पढाई में बहुत सहायक बनेंगा। इसके लिए छात्र छात्राओं को ऑन लाइन आवेदन करना होगा। वहीं विकास भवन में स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में भी आवेदन किया जा सकता है। दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले उपकरणों में सरकार के द्वारा दो उपकरण की बढोत्तरी की है। इन उपकरणों में स्मार्ट फोन और टैबलेट को बढाया गया है। यह दोनों उपकरण केवल दिव्यांगजन छात्र छात्राओं को ही मिलेंगे। कक्षा नौ से पीएचडी स्तर तक की पढाई करने वाले छात्र छात्राओं को दोनों उपकरणों का लाभ दिया जाएगा। इस जानकारी से दिव्यांगजन छात्र छात्राओं में काफी खुशी है। स्मार्ट फोन और टैबलेट का प्रयोग पढाई के लिए किया जाएगा। इन छात्र छात्रा...