नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिल्ली-एनसीआर और जयपुर के बीच अब दूरी नहीं, बल्कि रफ्तार की बात होगी। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है 15 जुलाई को जनता के लिए खोल दिया गया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक, इस नए रास्ते ने दिल्ली से जयपुर का सफर महज ढाई से तीन घंटे में पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया है। पहले जहां पुराने रास्ते पर जाम और भीड़भाड़ के कारण समय लगता था, अब यह हाई-स्पीड कॉरिडोर यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का तोहफा दे रहा है।पुराना रास्ता, पुरानी मुश्किलें पहले यात्री आगरा-जयपुर हाइवे का इस्तेमाल करते थे, जो चार लेन का है और इसके 69 किलोमीटर के रास्ते में छोटे-छोटे गांव और कस्बे पड़ते थे। इस रास्ते पर भीड़ और ट्रैफिक के कारण 69 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा लग...