नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- दिल्ली में अब लावारिस कुत्तों को पकड़ने गई एमसीडी की टीमों के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद रहेगी। रोहिणी सेक्टर-16 में सोमवार को कुत्तों को पकड़ने गई टीम पर पशु प्रेमियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद निगम प्रशासन ने यह फैसला लिया। दिल्ली में डॉग शेल्टर बनाने के लिए गठित उप समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह तंवर ने बताया कि यह घटना निंदनीय है। हम पुलिस कमिश्नर और दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को पत्र लिख रहे हैं, जिससे ऐसी घटना न हो। इस संबंध में निगम के रोहिणी जोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया है। जब भी निगम की टीमें आक्रामक लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए जाएगी, तब बीट कॉन्स्टेबल टीम के साथ मौजूद रहेंगे। यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों पर आज सुन...