नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अब सिविल सर्विस में जाने का सपना देखने वाले ओडिशा के पिछड़े जिले कलाहांडी के छात्रों को दिल्ली जाकर महंगी कोचिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला प्रशासन और दिल्ली की मशहूर कोचिंग संस्था विजन आईएएस ने मिलकर एक नई पहल 'मिशन आकांक्षा' शुरू की है, जिसके तहत हर साल 60 छात्रों को मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।क्या है योजना? आजादी दिवस के मौके पर कलाहांडी कलेक्टर सचिन पवार और विजन आईएएस की वाइस-प्रेसिडेंट दीपाली चतुर्वेदी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह पहल विजन आईएएस की सीएसआर गतिविधि का हिस्सा है।जिला प्रशासन देगा इंफ्रास्ट्रक्चर।विजन आईएएस कराएगा क्लासरूम और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई।हर साल 60 छात्र चुने जाएंगे लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर।कब और कैसे होगा सिलेक्शन?रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 22 अगस्तपरीक्षा की तारी...