राजन शर्मा, दिसम्बर 1 -- दिल्ली के वसंत विहार के कुली कैम्प स्थित एक रैन बसेरे में सोमवार तड़के करीब 3.15 बजे अचानक आग लग गई। हादसे के समय रैन बसेरे में सात लोग सोए हुए थे। आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने राहत कार्य शुरू किया और करीब 4 बजे सुबह आग पर काबू पा लिया। राहत कार्य के दौरान दमकल की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि दो लोग आग में फंस गए। जिनकी हादसे में मौत हो गई।केस दर्ज कर जांच शुरू वसंत विहार थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फिलहाल संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि मृतकों में 19 वर्षीय अर्जुन और 42 वर्षीय विकास शामिल है। अर्जुन मूलत: उत्तर ...