नई दिल्ली, मई 16 -- दिल्ली पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए हाल ही में 5 नाबालिगों समेत कुल 13 घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। दो साल से भारत में रह रहे इन लोगों के पास पुलिस को यहां रहने के वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि इन सभी लोगों को बाहरी दिल्ली के औचंदी गांव में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया। वहीं इन घुसपैठियों ने भारत में घुसने का जो तरीका बताया, उसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। उन्होंने बताया कि कितनी आसानी के साथ वे भारत में आ गए और राजधानी दिल्ली तक पहुंच गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान बांग्लादेश के खुदीग्राम के रहने वाले मोहम्मद रफीकुल (50), खोटेजा बेगम (41), मोहम्मद अनवर हुसैन (37), मोहम्मद अमीनुल इस्लाम (28), जोरि...