हल्द्वानी, अक्टूबर 25 -- अब दिमाग की सर्जरी के ज्यादातर मामलों में सिर को खोलने की जरूरत नहीं आपरेशन सुरक्षित होने के साथ ही मरीज जल्द हो रहे रिकवर न्यूरोसर्जरी की नई तकनीक ने जटिल ऑपरेशनों को बनाया आसान हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मस्तिष्क की सर्जरी पहले की तुलना में काफी सुरक्षित हो गई है। सिर पर चोट जैसे मामलों को छोड़कर 50 प्रतिशत से अधिक दिमाग के ऑपरेशनों में अब सिर खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह जानकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित 'न्यूरोकॉन 2025' कार्यशाला में न्यूरो विशेषज्ञों ने दी। उन्होंने बताया कि एंडोस्कोपी के माध्यम से किए जा रहे ऑपरेशन पहले की तुलना में कम समय लेते हैं। सबसे अहम बात ये है कि ये ऑपरेशन सुरक्षित होने के साथ मरीज को जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं। तार के माध्यम से ब्रेन स्ट्रोक का इलाज - (फोटो) आरएमएल हॉस...