जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की कार्य संस्कृति में एक बड़ा बदलाव आया है। अब किसी चिट्ठी या फाइल पर कर्मचारी या अधिकारी सिर्फ अपना संक्षिप्त दस्तखत ही नहीं करेंगे, उन्हें अपने पूरे नाम की मुहर भी लगानी पड़ रही है। समाहरणालय की सभी शाखाओं में इसकी शुरुआत हो चुकी है। जो कलेक्टरेट से बाहर के कार्यालय हैं, वहां भी इसे लागू किया जा रहा है। सभी कनीय व वरीय लिपिक, प्रधान लिपिक, कार्यालय अधीक्षक और प्रशासी पदाधिकारी ने अपने-अपने नाम की मुहर बनवा ली है। फाइल पर मुहर लगाना शुरू भी कर दिया है। अधिकारी भी मुहर बनवा रहे हैं। इस नई कार्य संस्कृति की शुरुआत हाल में उपायुक्त के द्वारा सभी कार्यालयों के निरीक्षण के बाद लागू की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कुछ विवादित मामलों में जांच की नौबत आने पर अधिकारी व कर्मचारी अपना दस्त...