संभल, जून 26 -- हयातनगर क्षेत्र में बहजोई मार्ग स्थित याकूब अली शाह चिश्ती दरगाह को मुख्य स्थान से जैक के सहारे खिसकाने का कार्य पूरा हो गया है। अब दरगाह को उसके मुख्य स्थान से पीछे शिफ्ट करने के लिए भूमि समतल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार दोपहर को बारिश शुरू हो जाने पर भूमि समतलीकरण का कार्य बाधित हुआ। दरगाह को पीछे शिफ्ट करने के लिए स्ट्रक्चर व जैक और लोहे के मजबूत एंगलों के साथ रेलिंग की मदद ली जा रही है। संभल-बहजोई मार्ग स्थित दरगाह हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रही थी। प्रशासनिक सहमति और मस्जिद कमेटी के सहयोग से अब इसे हाईवे से करीब 30 फीट पीछे खिसकाया जा रहा है। इस कार्य में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुशल कारीगर और इंजीनियरों की टीम लगी हुई है। जो प्रतिदिन निगरानी से कार्य कर रही है और चार इंजीनियर भी...