अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत सभी थानों में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र अब स्थायी (परमानेंट) रूप से काम करेंगे, ताकि महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित शिकायतों की त्वरित सुनवाई हो सके। यहां खासकर प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं, ताकि महिला व बालिकाएं सहजता से अपनी बात रख सकें। 21 सितंबर से शुरू हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। हिन्दुस्तान ने अभियान व उसके उद्देश्य को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीमों को पिंक जैकेट वितरित की गईं, ताकि उनकी दूर से ही पहचान हो सके। वहीं, थानों में अभी भी महिला सुनवाई को लेकर उदासीन रवैया है। इसके लिए सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं। यह...