नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- रोहित शर्मा एक बार फिर आईपीएल में 2025 में फ्लॉप रहे। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में बड़े स्कोर के सामने टीम को रोहित से एक बड़ी बारी की उम्मीद थी। रोहित ने शुरुआत भी तेज की थी। लेकिन एक बार फिर वह बाएं हाथ के गेंदबाज के शिकार बन गए। उन्हें यश दयाल ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। साल 2024 से यह 12वीं बार है जब किसी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा का विकेट लिया है। इस दौरान रोहित ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने कुल 26 पारियां खेली हैं। इन 26 पारियों में रोहित ने 157 गेंदों का सामना किया है, जबकि उनके बल्ले से 249 रन निकले हैं। रोहित का औसत 20.75 और स्ट्राइक रेट 158.6 रहा है। उन्होंने 44.5 फीसदी गेंदें डॉट खेली हैं। नहीं काम आया आरस प्लानआरसीबी ने रोहित शर्मा के लिए खास रणनीति...