नई दिल्ली, मार्च 8 -- अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बीते करीब 9 महीने से फंसी सुनीती विलियम्स और बेरी विलमोर के लौटने का समय नजदीक आ रहा है। बोइंग के स्टारलाइनर से दोनों अंतरिक्षयात्री केवल 10 दिनों के टूर पर गए थे। हालांकि उनके यान में खराबी आ जाने की वजह से वे अब तक लौट ही नहीं पाए। अब शुक्रवार को NASA ने कहा है कि अगले सप्ताह ही स्पेसएक्स ड्रैगन लॉन्च किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सुनीता विलियम्स और विलमोर 16 मार्च तक धरती पर लौट आएंगे। हालांकि सुनीता विलियम्स का कहना है कि इतने दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद अब उनके लिए धरती पर अजस्ट करना भी कोई आसान काम नहीं है। धरती पर चलना उनके लिए कांटों पर चलने के जैसा है। उन्होंने कहा, अब तो मैं चलना भी भूल गई हूं। अंतरिक्ष स्टेशन में गुरुत्वाकर्षण ना होने की वजह से उन्हें चलना ...