नई दिल्ली, जुलाई 4 -- ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी। इतना ही नहीं उसने हथियार के साथ-साथ पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भी साझा की थी। भारतीय उप सेना प्रमुख के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए बयानों के बाद देश की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार से सवाल करते हुए मांग की है कि संसद में भारत-चीन संबंधों के ऊपर खुलकर चर्चा होनी चाहिए, ताकि चीन द्वारा भारत के सामने जो भू-राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियां पैदा की जा रही हैं उस पर एक आम सहमति बनाई जा सके। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोक देने के बाद किस तरह की बात चल रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने ऑपरेशन सिं...