नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बोगस मतदाताओं के सहारे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र और दिल्ली प्रदेश का चुनाव जीती है, इस कारण चुनाव आयोग को दोनों चुनावो को रद्द करके नए चुनाव कराये जाने चाहिए। संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप पर कहा कि यह आरोप मैंने पहले ही लगाया था, उस समय ना तो राहुल गांधी बोले और ना ही कांग्रेस। हमारी मांग है कि दिल्ली का चुनाव और देश का चुनाव दोनों अवैध घोषित किए जाएं, जिस जिस राज्य में चुनाव के दौरान गड़बड़ी हुई थी उसे भी अवैध घोषित किया जाये। आप नेता ने कहा दिल्ली चुनाव के दौरान छोटे-छोटे घरों में 25, 30, 35 वोटर बनाये गये थे, हमने प्रमाण भी दिया था, एक केंद्रीय मंत्री के घर के ...