कौशाम्बी, अप्रैल 7 -- देश के बहुचर्चित कवि चंदन राय ने कहा कि हमारे देश में आज कल क्राइम करना जोक बन गया है और कॉमेडी करना अपराध हो गया है। यह गलत है। साहित्य जगत को इसकी मुखालफत करनी चाहिए। वह सोमवार को सरायअकिल के निजी गेस्ट हाउस में लाफ्टर आर्टिस्ट कुणाल कामरा को लेकर अपनी राय रख रहे थे। देश और विदेश में चर्चित शृंगार रस के कवि चंदन राय ने कहा कि कवि, साहित्यकार का काम समाज को बेहतर बनाने का है। लोगों को भाइचारे के प्रति प्रेरित करने का है। जितना भाईचारा बना रहेगा, जितनी अमन-शांति रहेगी। उतनी ही यह दुनिया खूबसूरत और रहने लायक बनेगी। कहा कि कवियों, कलाकारों, साहित्यकारों को सदा जोड़ने की बात करनी चाहिए। बोले, कविता के मंचों पर बहुत सारे लोग क्या कर रहे हैं, क्या नहीं कर रहे हैं, इस पर बोलना समय व्यर्थ करने जैसा है। सभी को अपनी भूमिका का...