लखनऊ, नवम्बर 7 -- एमपीएमएल कोर्ट से दोषमुक्त करार दिए जाने के बाद कोर्ट से बाहर निकले पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने इमानवाला फैसला बताया है। उन्होंने इसके लिए कोर्ट का शुक्रिया अदा किया। पत्रकारों से बातचीत में आजम खान ने कहा कि अब तो अदालतों से ही उम्मीद बची है। मैंने लॉ एंड ऑर्डर पर कहा कि ऑर्डर तो है लेकिन लॉ जस्टिस की शक्ल में ही कायम है। कमजोरों को आज के समय उम्मीद बहुत कम है। मेरे खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज कराए गए। मेरे बड़े भाई, बीवी, बड़े बेटे, मरी हुई मां के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हुए। बिजनौर नगर पालिका चेयरमैन रहे अजहर अली साहब तो आज भी जेल में हैं। एक सवाल पर उन्होंने शेर सुनाया, 'हम खून की किस्तें कई दे चुके लेकिन ऐ खाक ए वतन कर्ज अदा क्यों नहीं हो रहा'। गाड़ी में कपड़ों की अटैची लेकर आया था उन्होंने कहा कि ...