महुआ, सितम्बर 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की शुक्रवार को वैशाली जिले के महुआ में हुई जनसभा में पीएम मोदी को गाली दी गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पातेपुर से विधायक लखेंद्र कुमार पासवान ने अपने फेसबुक पेज पर इस शेयर किया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। बता दें राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी दरभंगा के एक निजी मंच से प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी गई थी। उस पर बिहार और देश भर में काफी सियासी बवाल मचा था। जानकारी के अनुसार, बिहार अधिकार यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार शाम को महुआ के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा म...