नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद के थाने-चौकियों पर आने वाले फरियादियों के साथ अब पुलिस तू-तड़ाक से बात नहीं करेगी। पुलिसकर्मी आप कहकर बात करेंगे और नाम के साथ जी लगाकर संबोधन करेंगे। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने सोमवार को 20 बिंदुओं की शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है। पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ अभद्र व्यवहार करने की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने सोमवार को पुलिस के लिए शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है। इसके तहत पुलिस द्वारा आम लोगों से तू या तुम कहकर बात करने पर पाबंदी लगा दी गई है। थाने-चौकियों या अन्य कार्यालयों में जाने पर पुलिसकर्मी लोगों से आप कहकर बात करेंगे और नाम का संबोधन जी लगाकर करेंगे। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों, दिव्यांग जन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंटर के साथ अच्छा बर्ताव करने निर्देश दिया गया...