प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में एक दिसंबर से राष्ट्रीय शिल्प मेला शुरू होगा। दस दिनों तक चलने वाले शिल्प मेला में जहां पिछले वर्षों तक प्रवेश शुल्क दस रुपये था, वहीं इस बार शुल्क में दो बार वृद्धि की गई है। केंद्र प्रशासन ने दस दिन दस की जगह बीस रुपये प्रवेश शुल्क तय किया था जो अब बढ़ाकर तीस रुपये कर दिया गया है। प्रवेश शुल्क दिए बिना मेले में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। दो दिन पहले मेले में जनमानस के प्रवेश के लिए शुल्क तीस रुपये करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को जब मेले के दौरान किस दिन कौन से प्रांत के लोक कलाकारों की प्रस्तुति की जाएगी व मेले की क्या खासियत आदि से संबंधित ब्रोशर प्रकाशित क...