प्रयागराज, अगस्त 16 -- यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) प्रवेश समिति ने बड़ा फैसला लिया है। अब छात्र-छात्राएं अपने चुने हुए समूह में से एक विषय को माइनर के रूप में लेकर तीसरे वर्ष में उसे छोड़ सकेंगे। विज्ञान संकाय में फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और गणित (पीईएम) समूह चुनने वाले विद्यार्थी तीसरे वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स छोड़ सकते हैं। वहीं, फिजिक्स, बायोफिजिक्स और गणित (पीबीपीएम) समूह लेने वाले छात्र तीसरे वर्ष में बायोफिजिक्स को छोड़ पाएंगे। इसी तरह, कला संकाय में शारीरिक शिक्षा विषय लेने वाले विद्यार्थी भी बीए के तीसरे वर्ष में इसे छोड़ सकते हैं। पहले छात्रों को यह सुविधा नहीं मिलती थी। ईसीसी में दाखिले का तीसरा कटऑफ जारी ईसीसी में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए तीसरा कटऑफ जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी 17 और 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से रा...