नई दिल्ली, जुलाई 8 -- राजस्थान से आंध्रप्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर तक दर्शन की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें लंबा सफर तय करने या बार-बार ट्रेन बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने 9 जुलाई से सीकर से सीधे तिरुपति के लिए पूरी तरह वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन हिसार से चलेगी और सीकर, रींगस होते हुए तिरूपति पहुंचेगी। ये सेवा साप्ताहिक होगी और 24 सितंबर तक कुल 12 ट्रिप की जाएंगी। पहली बार सीकर से तिरूपति के लिए सीधे ट्रेन कनेक्शन यह पहली बार है जब शेखावाटी अंचल (सीकर, झुंझुनूं और चूरू) से सीधे तिरूपति तक ट्रेन चलाई जा रही है। इससे राजस्थान के श्रद्धालुओं को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए अब लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी। ट्रेन में बैठो और सीधे बालाजी के द्वार पर पहुंचो! पूरी तरह एसी ट्...