जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- अब तीन हेल्थ मैनेजर एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था सुधारेंगे। इसके लिए जल्द ही उनकी नियुक्ति की जाएगी। ये अधिकारी यहां की व्यवस्था सुधारने और कामकाज को दुरुस्त करने में मदद करेंगे। एमजीएम अस्पताल नए भवन में शिफ्ट हो चुका है और ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। कई नई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और कुछ अन्य सुविधाएं और बढ़ेंगी। हालांकि, अस्पताल में कुछ कमियां और समस्याएं भी हैं, जो विभिन्न स्तर पर अव्यवस्था के कारण सामने आ रही हैं। इन्हें दूर करने और प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए हेल्थ मैनेजर नियुक्त किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर शुरू कर दी गई है। बेहतर समन्वय सुनिश्चित होगा स्वास्थ्य विभाग ने एमजीएम अस्पताल को बेहतर संचालन के लिए नोडल ऑफिसर के रूप में विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा आरोड़ा क...