हाथरस, जनवरी 30 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। शहर की प्रकाश व्यवस्था और बेहतर होने वाली है। नगर पालिका शहर की गलियों में तीन हजार लाइट लगवाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके अलावा तीस प्रमुख स्थानों पर हाईमास्क लाइटें लगेगी। इसके लिए लाइट खरीदने का काम भी शुरु हो गया है। नगर पालिका हाथरस का विस्तार होने के बाद शहर से सटे तीस गांव इसमें शामिल हो चुके है। ऐसे में वहां विकास का पूरा जिम्मा नगर पालिका के कंधों पर है। इसके लिए नगर पालिका ने सर्वे करने के बाद पूरा प्लान तैयार कर लिया है। पालिका की ओर से जल्द ही तीन हजार लाइटें खरीदने का प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है। इसके अलावा शहर के तीस प्रमुख स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगवाएगी। ताकि चौराहा रोशनी से जगमग हो सके। किसी राहगीर को कोई दिक्कत न हो। 15 लाइट के फाउण्डेशन तैयार हो चुके है। दस लाइट लग चु...