लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिला कल्याण विभाग अब पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को पेंशन के लिए आवेदन करने के तीन महीने के भीतर ही धनराशि खाते में भेज दी जाएगी। अभी तक आवेदन के बाद सत्यापन कर पेंशन देने के लिए चार महीने का समय निर्धारित था। अब इसे एक महीने घटा दिया गया है। यही नहीं अब निराश्रित महिलाओं को एसएमएस भेजकर यह भी बताया जाएगा कि उनका फॉर्म स्वीकार किया गया है या नहीं। फिलहाल निराश्रित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाती है। लाभार्थियों की कुल संख्या 35.30 लाख है। महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर के मुताबिक निराश्रित महिलाओं को आधार से लिंक बैंक खाते में ही धनराशि भेजने की व्यवस्था की गई है। अब उनके आवेदन फॉर्म का निस्तारण और जल्द किया जाएगा। तीन महीने में ही आवेदन की जांच कर निराश्रित महिल...