मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी, नसं। अब जिले में तीन दिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन होगा। सुरक्षित प्रसव व संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नई पहल की गई है। अब हर माह की 9, 15 एवं 21 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। पहले सिर्फ 9 एवं 21 तारीख को ही कैंप लगता था। कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी कर बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले में 28,292 गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच करवाया जिसमें 2068 महिलाएं शामिल हुईं। जिसमें 7 प्रतिशत उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान की गई। जिसका मुख्य कारण पीएमएसएमए दिवस में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं शामिल होना है जिससे प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता प्रभावित हुई। योजना का संचालन तीन दिनों का होने से जिले में एएनसी कराने वाली महिलाओं की संख्या में का...