देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर में एसटीएफ से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि पांच बदमाशों की गिरफ्तारी अभी पुलिस नहीं कर पाई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अपहरण की कहानी लिखने वाले तिवारी की पुलिस अब तलाश कर रही है, जिसे अपहरण के बाद फिरौती की 50 प्रतिशत रकम मिलने वाली थी। पुलिस लगभग उसे चिन्हित भी कर ली है। वह कुछ वर्ष पहले एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अधिकारी जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। सलेमपुर कोतवाली के पड़री तिवारी के रहने वाले राजकमल तिवारी ईंट भट्ठा, प्रापर्टी डीलर समेत अन्य कार्य करते हैं। जबकि पड़री तिवारी के रहने वाले अरविंद कुमार तिवारी का सलेमपुर में होटल होने के साथ ही गुजरात समेत विभिन्न जगहों पर कार्य होता है। वह...