कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा एक निश्चित समयसारिणी के तहत होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी आदेश के आलोक में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा की स्पष्ट तिथि तय कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने इसे गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में अहम पहल बताया। बताते चलें कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की जा चुकी हैं। इन पुस्तकों के प्रारंभ में अंकित माहवार पाठ-सूची के अनुसार पठन-पाठन सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही पठन-पाठन के समानांतर समयबद्ध आंकलन भी जरूरी होगा। जिले के सभी विद्यालयों में अब चार चरणों में परीक्षा ली ...