महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अब बारिश या बाढ़ के बाद तटबंधों के मरम्मत में जिम्मेदार फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएंगे। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। हर दिन तटबंधों पर उनकी नजर है। तटबंधों की हकीकत का पता लगाने के लिए गैर विभागों के अधिकारियों को भी लगा दिया है। ये अधिकारी हर दिन तटबंधों की वस्तु स्थिति से डीएम को अवगत कराएंगे। तटबंधों पर रेनकट, रैट होल व होने या न होने वाले कार्यों की रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे। इसके बाद लापरवाही करने वाले ठेकेदार या अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बार समय समय पर बारिश हुई है। नेपाल के पहाड़ों पर हुई बारिश का खामियाजा महाव नाला को झेलना पड़ा। नेपाली पानी का दबाव महाव नहीं झेल पाया और टूट गया। अभी भी मौसम का तेवर बरकरार है। कुछ दिन के अंतराल पर कुछ न कुछ बारिश हो रही ह...