लखनऊ, नवम्बर 14 -- मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम तेजी से किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश में 89.01 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से सभी बीएलओ को शनिवार तक शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित करने का अल्टीमेटम दिया गया था। ऐसे में अब अंतिम दिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीएलओ को जोर लगाना होगा। सभी जिलों में सघन मानीटरिंग की जा रही है। प्रदेश में कुल 154430922 मतदाता हैं और उसमें से 137455685 वोटरों को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से चार दिसंबर तक गणना मतदाताओं से भरवाकर जमा कराया जाना है। ऐसे में कार्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। यही कारण है कि यूपी में तेजी दिखाई जा रही है। देश ...